अवैध निर्माण को लेकर विभाग की कार्रवाई, 2 दिन में हटाने के आदेश

संजीव कुमार। गोहर

हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी अभी गोहर मैं अवैध निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। 2 दिन पहले ही बस स्टैंड के समीप गोहर चैल चौक मार्ग पर अवैध निर्माण को अंजाम दिया गया था, जिसकी शिकायत मिलने पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को गिराने के लिए आदेश जारी किए। जिसे तुड़वाने के लिए मौके पर लोक निर्माण विभाग गोहर के एक्शन रमेश खालसा तहसील गोहर कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। निशानदेही करने के बाद पता चला कि अवैध निर्माण पीडब्ल्यूडी की भूमि पर किया गया है।

अवैध निर्माण करने वाले चिंतराम शर्मा को प्रशासन ने इसे तुरंत मौके पर से इस अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश जारी किए, तुरंत प्रशासन से आग्रह करने पर अवैध निर्माण करने वाले को 2 दिन का मौका दिया है। 2 दिन के अंदर ही स्वयं ही अवैध कब्जा धारक ने कब्जे को हटा देने के लिए प्रशासन के सामने लिखित रूप में अपना बयान दर्ज कराया है।

बुद्धिजीवियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गरीब आदमी पर विभाग शीघ्र कार्रवाई करता है, परंतु अमीरों के ऊपर तुरंत कार्रवाई नहीं की जाती। क्या कहते हैं लोक निर्माण विभाग गोहर के अधिकारी रमेश खालसा ने कहा कि विभाग ने मौके पर निशानदेही कर पाया कि सड़क के किनारे अवैध निर्माण लोक निर्माण विभाग भूमि पर किया गया है, जिसे 2 दिन के अंदर हटाने के आदेश दिए गए हैं।