हिमाचल : मॉक ड्रिल आयोजन की सूचना होने के बावजूद नदारद रहे विभाग

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी प्रशासन द्वारा बुधवार को जिला मुख्यालय सहित उपमंडल स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जहां आपदा के समय खतरे से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया था, वहीं मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के एमएलएसएम कॉलेज में आयोजित मॉक ड्रिल में कुछ सरकारी विभागों की संवेदनहीनता जगजाहिर हो गई है। मामले में प्रशासन द्वारा समय रहते सभी संबंधित विभागों को मॉक ड्रिल के आयोजन की जानकारी दे दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद कुछ सरकारी विभाग मॉक ड्रिल की सूचना मिलने के बावजूद बैठक और मौके से नदारद रहे। वहीं मामले को लेकर मॉक ड्रिल का नेतृत्व कर रहे तहसीलदार सुंदरनगर जगदीश कुमार ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन कमेटी द्वारा बुधवार का दिन क्षेत्र में भूकंप को लेकर मॉक ड्रिल आयोजन के लिए निर्धारित किया गया था। इसके तहत एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर का चयन किया गया था।

मॉक ड्रिल को लेकर सभी विभागों को सुबह 10:30 से 11 बजे तक अलर्ट रहने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि भूकंप की सूचना मिलने पर प्रशासन,पुलिस, स्वास्थ्य, होमगार्ड और अग्निशमन विभाग मौके पर समय पर पहुंच गए। लेकिन कुछ विभाग कॉल करने के बावजूद भी हाजिर ना हो पाए। जगदीश कुमार ने कहा कि इसकी सूचना जिला आपदा प्रबंधन को दे दी जाएगी, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

  • आपदा प्रबंधन को लेकर सरकारी विभागों की संवेदनहीनता आई सामने

मंडी जिला के सुंदरनगर के एमएलएसएम कॉलेज में बुधवार को मॉक ड्रिल की प्रक्रिया आयोजित की गई। मॉक ड्रिल में कॉलेज परिसर में भूकंप आने पर आपदा प्रबंधन की टीम अपने दलबल सहित पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई। इस दौरान आगजनी की घटना भी घटित हुई। जिन्हें आपदा प्रबंधन की टीम ने राहत और बचाव कार्य के दौरान एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान बीबीएमबी फायर ब्रिगेड की टीम ने होमगार्ड के जवानों, पुलिस और विभिन्न विभागों के सहयोग से आपदा से निपटने में इस मॉक ड्रिल के माध्यम से रिहर्सल के जरिए जागरूकता का संदेश दिया।