डिपो तक बढ़ाया जाए खाद्य सामग्री का किराया : संघ

विक्रेता संघ ने की खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग से मांग

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम थोक विक्री केंद्र घुमारवीं से ब्लॉक घुमारवीं के प्रत्येक डिपो तक खाद्य सामग्री का किराया बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को विक्रेता संघ घुमारवीं का प्रतिनिधिमंडल खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांग का ज्ञापन भी खाद्य आपूर्ति मंत्री को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने खाद्य आपूर्ति मंत्री को बताया कि घुमारवीं ब्लॉक में पिछले 10 से 15 वर्षाें से किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जबकि प्रदेश सरकार ने बाकी कई जगह पर किराये में बढोत्तरी की गई है। टक चालक पुरानी दरों पर खाद्य वस्तुओं को ले जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं।

इससे खाद्य वस्तुएं डिपुओं तक पहुंचाने में काफी असुविधा होती है। डिपो धारकों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। विक्रेता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग से किराये में बढ़ोतरी करने की मांग की। इससे पीडीएस का कार्य सुचारू रूप से चल सके। प्रतिनिधिमंडल में राजीव कुमार, अरूण, रमेश चंद, राजेश कुमार, ओम प्रकाश, वरूण, निखिल व अनिल सहित अन्य उपस्थित रहे। उधर, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने व्रिकेता संघ को उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया, जिस पर संघ ने प्रसन्नता जाहिर की।