मंडी में कल उपमुख्यमंत्री करेंगे “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम की अध्यक्षता

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में 2 फरवरी को सरकाघाट उपमंडल के रखोटा में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने बताया कि यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत रखोटा में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। इससे पहले उप मुख्यमंत्री सरकाघाट में उठाऊ पेयजल योजना नाबाही-बेहल-जूकैण के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे।

अग्निहोत्री जल जीवन मिशन के अर्न्तगत जल शक्ति विभाग के सरकाघाट और भदरबाड़ उपमण्डलों में पेयजल योजनाओं के टिकाऊ वितरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। उपमुख्यमंत्री सरकाघाट में ही बलद्वाड़ा, भदरोटा और गोपालपुर विकास खण्ड के कुछ क्षेत्रों की ग्रामीण पेयजल योजनाओं के सोर्स की सुदृढिकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री मंडी के लिए रवाना होंगे। जहां वह एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें