कोरोना इफेक्ट: कांगड़ा में शाम पांच बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें, व्यापार मंडल ने लिया फैसला

अंकित वालिया। कांगड़ा

जिला में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कांगड़ा में दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुली रहेंगी। यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू होगा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया है। वेद प्रकाश ने कहा कि कोरोना की चेन तोडऩे के लिए सर्वसम्मति से दुकाने सुबह 9:00 बजे से शाम 5 बजे खुली रखने का निर्णय लिया गया है । वहीं व्यापार मंडल महासचिव नरेंद्र त्रेहन ने बताया कि कांगड़ा बाजार सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक खुला रहेगा । इसके अंतर्गत शहर की तमाम दुकानें, जिम, रेस्टोरेंट्स, ढाबे शामिल हैं।

तुरंत प्रभाव से लागू होगा निर्णय, रेस्टोरेंट मालिक दस बजे तक खाना पैक करके दे सकेंगे

वहीं रेस्टोरेंट के मालिकों को शाम 5:00 बजे से रात 10: 00 बजे तक खाना पैक करके देने की छूट दी गई है और इस बारे में भी समझा दिया गया है कि वह किसी भी व्यक्ति को बिठाकर खाना नहीं दे सकते। व्यापार मंडल का यह फैसला तुरंत प्रभाव से अगली बैठक होने तक होने तक लागू रहेगा।