मनोनीत पार्षद ने उठाया वार्ड को संवारने का बीड़ा

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

नगर परिषद सुंदरनगर के मनोनित पार्षद जितेंद्र शर्मा ने वार्ड-3 को संवारने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने इसकी शुरुआत भी कर दी है। बीबीएमबी के माध्यम से कालीबाड़ी से पुंघ सड़क का निर्माण शुरु करवा दिया गया है। वार्ड की सड़कों, नालियों और रास्तों के निर्माण को लेकर उन्होंने करीब 36 लाख रुपए की पेंंडिंग राशि को वार्ड के विकास के लिए खर्च करने की मांग को लेकर नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी से भेंट कर उन्हें इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। जितेंद्र शर्मा ने कार्यकारी अधिकारी से इस पेंंडिंग राशि को खर्च कर आगामी एक सप्ताह के भीतर विकास कार्यों को शुरु करवाने की मांग की है।

जितेंद्र शर्मा ने बताया कि वार्ड तीन के तहत पुंघ, रिड़ा, ठाठर, रसमाई, खोतरकवाल व तमडोह में विकास के कई कार्य अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं। अभी भी करीब 36 लाख रुपए की राशि ऐसी है, जो खर्च नहीं हो पाई है। इन क्षेत्रों में नालियां और रास्ते खस्ता हालात मे हैं। कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें न होने के कारण अंधेरा छाया रहता है।

जनहित की इन्हीं समस्याओं को लेकर उन्होंने कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया है। कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने बताया कि मनोनित पार्षद जितेंद्र शर्मा की ओर से ज्ञापन मिला है। उनके द्वारा बताए गए विकास के कार्यों को अगले सप्ताह तक शुरु करवा दिया जाएगा।