योल में बेसहारा पशुओं ने की किसानों की नींद हराम

Destitute animals give sleepless nights to farmers in Yole
योल में बेसहारा पशुओं ने की किसानों की नींद हराम

उज्जवल हिमाचल। योल

टंग नरवाना पंचायत में बेसहारा पशुओं ने किसानों की नींद हराम कर दी है। इनसे तंग आकर यहां के किसानों ने करीब बीस वे सहारा पशुओं को टंग मेला मैदान में खूंटे से बांध कर रखा है। वहीं इनके चारा पानी का इंतजाम यही किसान कर रहे हैं। लेकिन कब तक?

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर जताया दुःख

किसानों पंचायत के माध्यम से प्रशासन को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। ताकि किसानों को बेसहारा पशुओं से निजात मिल सके। फिलहाल के लिए मैदान में बांधे कुछ पशुओं को गोसदन भिजवाने के लिए प्रशासन ने मंजूरी दे दी है।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।