शिविर में डिजिटल लेन देन के बारे में दी विस्तृत जानकारी

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश शाखा सहकारी बैंक सीमित शाखा कलरी द्वारा ग्राम पंचायत सेऊ के चैहड़ी गांव में नाबार्ड के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में गांव के लोग स्थानीय छोटे व्यापारी उपस्थित रहे हैं। शिविर में ग्रामीणों को बचत के महत्व को बताते हुए शाखा प्रबंधक रमेश कुमार ठाकुर में बचत खाता नियमित छोटी बचत खाता खोलने को प्रेरित किया है। उन्होंने बैंक से स्वराज रोजगार त्रृण हेतु लेने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में मौजूद लोगों को एटीएम, गूगल पे सहित डिजिटल बैंकिंग के बारे में जानकारी दी गई।

यह भी देखें : ऊंचे पहाड़ी गांव अभी भी सड़क सुविधा से वांछित

उन्होंने लोगों को बताया कि हर किसान को सरकार द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में, अटल पेंशन योजना के बारे में, प्रधानमंत्री सुरक्षा व जीवन ज्योति योजना के बारे में लाभ उठाने का आह्वान किया हैं। शिविर में शाखा प्रबंधक सहित बैंक के कर्मचारी बलदेव राज सुषमा देवी सुधीर सुमन तथा ग्रामीण नंदलाल सुखाराम चांदनी प्रमिला देवी इत्यादि मौजूद थे।