जयराम सरकार में सुंदरनगर में हुआ अथक विकास

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

 

विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के नगर परिषद क्षेत्र के लिए बनाई गई सीवरेज योजना में शेष छूटे क्षेत्रों को सुविधा उपलब्ध करवाने और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की अपग्रेडेशन करने के लिए 19.36 करोड़ रुपये की राशि चालू वित्त वर्ष में खर्च करने के लिए प्रदेश सरकार ने मंजूर कर दी है। राकेश जंवाल ने कहा कि इस बजट मंजूरी के बाद पूरे नगर परिषद क्षेत्र को सीवरेज से जोडऩे का कार्य पूरा हो जाएगा। वर्तमान में करीब 75 प्रतिशत क्षेत्र इस सुविधा से जुड़ चुका है।

सुंदरनगर में प्रेस वार्ता में विधायक राकेश जंवाल ने बताया कि प्रदेश में जब से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेतृत्व में सरकार बनी है, सुंदरनगर में विकास को नये आयाम मिले है। चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण सभी जगह पर विकास को एक समान प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सुंदरनगर में 12 करोड़ की लागत से निर्मित किये गये 50 बैड के मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है। वही पुंघ में 12 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए विभागिय औपचारिकताएं पूरी की जी रही है। शीघ्र ही मुख्यमंत्री सुंदरनगर दौरे पर पहुंच कर इन विकास योजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास करेंगे।

 

उन्होंने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार की ओर से उठाये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह सब विपक्ष को रास नही आ रहा है और वह महामारी के इस दौर में भी भ्रामक ब्यानबाजी कर जनता को भ्रमित करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस दौर में भी प्रदेश में विकास कार्यों की गति प्रभावित न हो इसके लिए प्रदेश सरकार पूरी प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री वचुर्अल तरीके से रोजाना प्रदेश को करोड़ों की सौगातें दे रहे है। इस मौके पर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश नायक व मिडिया प्रभारी सुरेंद्र पाल भी मौजूद रहे।