अमृत योजना के विकास कार्यों की हुई समीक्षा

मनीष ठाकुर। कुल्लू

कुल्लू नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में अमृत योजना के तहत करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जा रहे हैं। वही इन्हीं विकास कार्यों की समीक्षा लेने के लिए एक बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार स्थित नगर परिषद के कार्यालय में कुल्लू नगर परिषद के द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर परिषद के उपाध्यक्ष व सभी पार्षद उपस्थित रहे। वही अमृत योजना का निर्माण कार्य देख रही टाटा कंसलटिंग कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को अमृत योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। वहीं उन्हें अवगत करवाया गया कि अमृत योजना के विकास कार्यों को पूरी करने की अवधि मार्च 2021 तक है और अभी कुल्लू नगर परिषद में 26 प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भी अमृत योजना के कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के दौर में भी अमृत योजना के विकास कार्यों को तेज गति से किया जा रहा है। वही कुल्लू शहर में लगे वाटर एटीएम को भी जल्द शुरू करने की योजना है जो जल्द शुरू की जानी चाहिए। ताकि वाटर एटीएम से आम जनता को भी फायदा मिल सके। विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने नगर परिषद के पार्षदों को आश्वासन दिया कि उनकी ओर से वन विभाग से स्वीकृति लेनी होगी उसके लिए वे प्रयास करेंगे ताकि पार्षद अपने अपने वार्ड में पार्किंग पार्क व अन्य निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा कर सकें।

उन्होंने कहा कि कुल्लू नगर परिषद में अमृत योजना के तहत विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिससे आने वाले समय में आम जनता को काफी राहत मिलेगी। वहीं नगर परिषद के द्वारा जल्द से जल्द विकास कार्यों को पूरा किया जाना चाहिए, ताकि समय पर अमृत योजना के कार्यों को खत्म किया जा सके। बैठक में नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण ने बताया कि पार्कों के विकास कार्य जल्द खत्म होने वाला है और वाटर एटीएम को जल्द आउट सोर्स कर जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा।