कांगड़ा मंदिर में मक्खन रूपी प्रसाद को पाने के लिए पहुंचे श्रद्धालु

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में माता की पिंडी से मक्खन को उतार कर श्रद्धालुओं को बांटा जा रहा है। मकर संक्रांति के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस मक्खन को माता की पिंडी पर चढ़ाया जाता है उसके हफ्ते बाद प्रसाद के रूप में इसे श्रद्धालुओं में बांटा जाता है जिसे ग्रहण करने के लिए वे दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं। इस प्रसाद रूपी मक्खन को लेने के लिए आज मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

मंदिर अधिकारी तहसीलदार विजय संगा ने कहा कि बुधवार सुबह से ही घृत मंडल को उतारने की प्रक्रिया पुजारियों द्वारा शुरू कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि बुधवार को लगभग पांच हजार श्रद्धालुओं कतारों में लगकर प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि मान्यता के अनुसार इस मक्खन को शरीर पर लगाने से कई तरह के चरमरोग ठीक हो जाते हैं।