दियोटसिद्ध मंदिर में रविवार को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

????????????????????????????????????

एसके शर्मा। हमीरपुर

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दियोटसिद्ध मंदिर में शनिवार रात से रविवार शाम तक करीब 15 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। रातभर श्रद्धालु बाबा के जयकारों के साथ गुफा की ओर बढ़ते रहे और अपनी बारी आने पर माथा टेककर बाबा का आशीर्वाद लिया। सावन महीने में पंजाब के अधिकतर श्रद्धालु बाइक व साइकिल पर बाबाजी के दर्शनों को पहुंचते हैं। उसके पश्चात हिमाचल की अन्य पांचों शक्तिपीठों के दर्शनों को जाते हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 24 घंटे खुला दियोटसिद्ध मंदिर
बताते चलें कि बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार को हिमाचल के अलावा पंजाब, दिल्ली व अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने बाबाजी की पवित्र गुफा के दर्शन किए व सुख समृद्धि की कामना की। वाहनों की भारी आवाजाही के कारण दियोटसिद्ध में दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस को कड़ी मक्कसद करने बाद यातायात को बहाल करवाना पड़ा। प्रदेश के कई श्रद्धालु जो कि पहले कोरोना की वजह से माथा नहीं टेक सके थे, वह भी काफी संख्या में पहुंचे थे। हालांकि मंदिर प्रशासन द्वारा कोरोना से निपटने में पूरे एहतियात बरती जा रही है, लेकिन रविवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी रही।

मंदिर प्रशासन ने कोरोना नियमों की पालना करवाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण काफी दिक्कत हुई। हालांकि मंदिर प्रशासन ने दियोटसिद्ध में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए गए थे। कोरोना नियमों का पालन करने के लिए स्वयं मंदिर अधिकारी मंदिर परिसर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के ऊपर नजर गड़ाए रहे। सुरक्षाकर्मियों को भी कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। सुरक्षा कर्मी श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी और मास्क लगाने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं।

उधर, मंदिर न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर शशीपाल शर्मा ने बताया कि मंदिर में रविवार को काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे थे। कोरोना को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को शारीरिक दूरी बनाए रखने की कोशिश करवाई गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मी व गृहरक्षक तैनान किए गए हैं।