श्रद्धालुओं को सरकार के आदेश का करना पड़ेगा पालन, अन्यथा हाेगी कार्रवाई : पूर्ण चंद

लक्की शर्मा। लड़भडोल

करोना महामारी ने एक तरह से हमारी पूरी जिंदगी को बदल कर रख दिया है, जब से करोना महामारी का आतंक भारत में फैला है, तब से लेकर आज दिन तक स्थिति ठीक होने की बजाय और बिगड़ती जा रही है। भारत सरकार की भी यही कोशिश है कि दिन-प्रतिदिन जिंदगी की गाड़ी को पटरी पर लाया जाए, परंतु सरकार के साथ-साथ हमारा भी दायित्व है कि हम इसमें सरकार का साथ दें और काेरोना महामारी से बचाव है।

संतान दात्री मां सिमसा पूरे भारत में ही नहीं अपितु और देशों में भी प्रसिद्ध है, जब से लॉकडाउन लगा था, तब से लेकर मंदिर बंद पड़े हुए हैं। श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा से मंदिर खुलने के इंतजार में हैं, परंतु कुछ लोग सरकार के आदेश को नहीं मान रहे हैं वे फिर भी मंदिर की ओर रुख कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी प्रह्लाद का कहना है कि मंदिर में श्रद्धालु आ रहे हैं, लेकिन गेट से ही वापस किए जा रहे हैं, परंतु कुछ लोगों को मंदिर बंद होने के कारण मंदिर में जाने को मना करने पर वे झगड़ा करने लगते हैं।

इसलिए उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि श्रद्धालुओं को मंदिर जाने से रोका जाए। नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे अभी मंदिर में नहीं जाए तथा सरकार के आदेश का पालन करें। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इस संबंध में लड़भडोल इस चौकी प्रभारी जोगेंद्र सिंह से बात कर ली है कि वे सिमसा माता मंदिर का दौरा करके चेकिंग करें।

Comments are closed.