चोरी की घटनाओं पर डीजीपी संजय कुंडू ने दिए विशेष निर्देश

कपिल बस्सी को दिया कड़ी कार्रवाई का भरोसा

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन
बीते दिनों वरिष्ठ पत्रकार कपिल बस्सी के घर और नादौन क्षेत्र के अन्य स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं का कड़ा संज्ञान लेते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने जिला के पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। शनिवार को एक सामाजिक समारोह के दौरान डीजीपी ने स्वयं वरिष्ठ पत्रकार कपिल बस्सी से बातचीत की और उन्हें पुलिस की ओर से हरसंभव कदम उठाने तथा चोरी के आरोपियों को शीघ्र ही पकड़ कर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया।
डीजीपी ने इन मामलों को लेकर हमीरपुर के एसपी पदम चंद से भी बात की और उन्हें कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने इन वारदातों के सरगना की गिरफ्तारी तक डीएसपी स्तर के अधिकारी को नादौन में ही तैनात रखने के आदेश भी दिए हैं। उधर, एसपी पदम चंद ने बताया कि नादौन क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरी की वारदातों की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें गहनता से जांच कर रही है। पुलिस शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ने में कामयाब होगी।

संवाददाताः एमसी शर्मा