धार्मिक स्थलों में मौज मस्ती अब पड़ेगी महंगी

शकुंतला ठाकुर। कुल्लू

रू कोरोना कर्फ्यू का उलंघन कर धार्मिक पर्यटन स्थलों में जाने वालों की अब खैर नहीं। धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों में मौज मस्ती कर कोरोना कर्फ्यू का उलंघन करने वालों की इंटरनेट मीडिया पर की गई पोस्ट्स को प्रशासन ने खंगालना शुरू कर दिया है। इसी आधार पर पुलिस मामला दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है।

लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर शेयर किए फोटो

इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करनी शुरू कर दी हैं। जिन्होंने कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद से लेकर अब तक कोरोना कर्फ्यू का उलंघन किया है। एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। जिसमें लोगों को केवल जरूरी कामों से ही घर से निकलने की मंजूरी है। जबकि प्रदेश भर में कोरोना कर्फ्यू और धारा 144 लागू है। उन्होंने बताया कि बावजूद इसके बहुत से लोगों द्वारा कानून का उलंघन कर रहे हैं। एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि कानून का उलंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

इन पर्यटन स्थलों में दिखी भीड़

जिला कुल्लू के धार्मिक पर्यटन स्थल सरेउलसर, नोनू कंडा, कुई कंडा, बंजार के सकीर्ण सहित विभिन्न स्थानों में पिकनिक मनाई जा रही है। ऐसे लोगों की सूची फेसबुक जैसे इंटरनेट मीडिया में इन स्थानों पर गए लोगों पोस्ट की गई फोटो और अन्य स्रोतों के आधार पर बनाई जा रही है।

नियमों के उल्लंघन पर हो कार्यवाही

धारा 144 में केवल कुछेक दुकानों को ही बंद करके उनकी रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। यदि कोई गलती से दुकान 10 बजे से एक बजे के पहले या बाद में 10-15 मिनट भी खुली रखे तो उस पर कार्यवाही कर चालान किया जाता है। ऐसे में धार्मिक पर्यटन स्थलों में भीड़ इकट्ठा कर कोरोना कर्फ्यू के नियमों का सरेआम उलंघन कर रहे हैं, जिन पर कार्यवाही नहीं कि जाती है।