धर्मशालाः 26 व 27 फरवरी को भारत-श्रीलंका टी-20 मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह, उद्यमी निराश

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

26 व 27 फरवरी धर्मशाला क्रिकेट मैदान में होने वाले भारत-श्रीलंका क्रिकेट प्रमियों में खासा उत्साह दिख रहा है। लेकिन दूसरी तरफ स्थानीय व्यवसायी को निराश हाथ लगी हैं। स्थानीय व्यवसायियों का निराश होने की बजह साफ है कि इस मैच में दर्शक नहीं होंगे। पहले होटल व्यवसायी, टैक्सी व्यवसायी व ढाबे व रेस्तरां वाले सभी मैच को लेकर उत्साहित थे, लेकिन अब जब आयोजकों ने दर्शकों को नहीं बुलाया है। ऐसे में पर्यटन कारोबारियों की उम्मीदें धराशायी हो गई हैं। व्यवसायी वर्ग को दो साल की परेशानी के बाद उम्मीद थी कि भारत-श्रीलंका के बीच होने वाला मैच संजीवनी साबित होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

वहीं कुछ दुकानदार व व्यवसायी इस बात पर सहमत हैं कि कोरोना महामारी के इस दौर में सुरक्षा के लिए इस तरह की सतर्कता भी जरूरी है। बाहर से लोगों की आवाजाही बढ़ती तो 20 से 25 हजार व्यक्ति धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचते और पूरे धर्मशाला मैक्लोडगंज में अन्य राज्यों के लोगों की आवाजाही बढ़ती, इससे कोरोना के मामलों में इजाफा हो सकता था। इस लिए कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए इस तरह का कदम उठाना सही है। हालांकि धर्मशाला में मैच जरूर हो रहा है पर सीधे तौर पर पर्यटन व्यवसाय को इससे कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। वहीं, भारत-श्रीलंका टी-20 मैच की आयोजन कमेटी की बैठक आज हो रही है। जिसमें प्रस्तावित आयोजन को लेकर रूपरेखा तय की जाएगी।