टीजीटी आर्ट्स में महिला अध्यापिका को अध्यक्ष बनाने वाला पहला खण्ड बना धर्मशाला

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

हिमचल राजकीय कला स्नातक संघ धर्मशाला का त्रिवार्षिक चुनाव सम्मेलन आज यहां राजकीय उच्च पाठशाला सिद्धबाड़ी में सम्पन्न हुआ जिसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। उपस्थित सदस्यों ने अपनी समस्याओं में हाउस को बताया कि टीजीटी शिक्षक 25-25 वर्ष हो गए हैं परन्तु पदोन्नत नही हो पाए हैं। जिस विषय मे टीजीटी पदोन्नत होने के योग्य है उस मे पदोन्नत वे व्यक्ति हो जाते हैं जिन्होंने अपने स्नातक स्तर पर वो विषय पढ़े ही नही होते हैं। नई पेंशन स्कीम गले की फांस बन कर रह गयी है।

यह भी पढ़ेः- कांगड़ा, पहाड़ी से फिसला 32 वर्षीय युवक का पैर, अस्पताल पहुंचाने से पहले गई जान

अनुबंध पर नियुक्तियां बंदकी जाएं व सभी प्रकार की भर्तियां नियमित तौर पर की जाएं। टीजीटी का हेड एक हो। विज्ञान और आर्ट्स संकाय के स्नातक अध्यापकों की वरिष्ठता सूचियां अलग अलग की जाएं। हर मिडिल स्कूल में एक मुख्याध्यापक की पोस्ट सृजित की जाए। जिला स्तर पर उपनिदेशक प्रारम्भिक कार्यलयों में पर्यावरण संरक्षक की पोस्ट सृजित की जाए। आर्ट्स के टीजीटी ही आर्ट्स के विषयों में प्रवक्ता न्यू पदोन्नत किया जाए। इस अवसर पर खण्ड चुनाव पर्यवेक्षक नगरोटा बगवां से तेजपाल सिंह व रैत खण्ड से राजेश कुमार व जिला कांगड़ा अध्यक्ष संजय चौधरीए कार्यकारी खण्ड अध्यक्ष यशपाल सिंह ने भी हाउस को संबोधित किया।

यह भी पढ़ेः- हिमाचल, 150 फीट खाई में गिरी बारातियों से भरी कार, टला बड़ा हादसा

चुनाव प्रक्रिया में सर्वसम्मति से टीजीटी शिक्षिका प्रतिभा शर्मा को खण्ड की अध्यक्षा चुना गया। सब ने एकमत से नव निर्वाचित अध्यक्ष के प्रति आस्था व्यक्त की। ततपश्चात महाससहिव पद के चुनाव में टीजीटी अध्यापक यशपाल सिंह को चुना गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पवन कुमार व करतर काजल तथा कोषाध्यक्ष विजेंदर सिंह को चुना गया। इस के साथ ही शिक्षाखण्ड टीजीटी आर्ट्स जिला भर में महिला अध्यक्ष चुनने के मामले में प्रथम पहल से गौरवान्वित हुआ है। जिला अध्यक्ष सनजय चौधरी ने अपने अतिथिये भाषण में सब को साथ ले कर शिक्षा व शिक्षक हित में बेहतरीन कार्य करने के लइये शक्षकों को संघ से जुड़ने की अपील की। आब्जर्वर राजेश कुमार व तेजपाल सिंह ने इन नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ेः- कांगड़ा, खेतों में पानी को लेकर दो गुटों में मारपीट, मामला दर्ज