धिरथोली स्कूल में गरजे सी एंड वी अध्यापक

कार्तिक। बैजनाथ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घिरथोली में सी एंड वी अध्यापक संघ जिला कांगड़ा की बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में जिला कांगड़ा अध्यक्ष मुल्ख राज, महासचिव रक्षा राठौर, जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा सरिता ने भी इस बैठक में भाग लिया। इस बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि प्रीतम भारती, ध्यान सिंह, एचएस मस्ताना, केसी आजाद उपस्थित रहे। इस बैठक में कई मांगों पर चर्चा की गई। जिनमें शारीरिक शिक्षकों व कला अध्यापकों के पदों को तुरंत भरा जाए।

भाषा अध्यापकों व शास्त्री अध्यापकों को टीजीटी पदनाम दिया जाए। अंतर जिला स्थानांतरण नीति में बदलाव कर तबादले की अवधि 13 वर्ष से धटाकर 5 वर्ष किया जाए तथा कोटा 15 प्रतिशत किया जाए। अनुबंध की अवधि 2 वर्ष की जाए। पुरानी पेंशन बहाल की जाए तथा शारीरिक शिक्षकों को पदोन्नत किया जाए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए। इस अवसर पर गुरदास, सुरेश, लोट राम, निखिल, अशोक, पुष्प राज, इश्वर दास, हेमराज, दीपक, पदम देव, भूप सिंह, केशव प्रेमी व सपना सरिता शर्मा आदि उपस्थित रहे।