धुमारवीं के नगर परिषद के शौच मुक्त के दावे हो रहे धराशाई

उज्ज्वल हिमाचलल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला के घुमारवीं नगर परिषद के शौच मुक्त के दावे धराशाई हो रहे हैं। कुछ लोगों ने बाहरी राज्य के लोगों को झुग्गी झोपड़ियों लगाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाई गई हैएपर शौचालय उपलब्ध नहीं है। जिससे यह लोग खुले में शौच कर रहे हैं।

नगर परिषद के क्षेत्रों को गंदगी मुक्त बनाने के लिए खुले में शौच जाने से लोगों को रोकने वाला जो अभियान सरकार ने शुरू किया है। और यह सब कागजों में ही दफन हो गया है। ऐसा ही मंजर घुमारवीं नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के क्षेत्रों में रह रहे झुग्गी झोपड़ियों में देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः 2024 लोकसभा सभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर, कर रही ये खास तैयारी

झुग्गी झोपड़ियों के लोग सिर खड्ड में व सिर खड्ड पुराने पुल से मेला मैदान को निकाली सड़क पर शौच करते हुए देखें जा सकतें हैं। नगर परिषद के चुनिंदा प्रतिनिधि व आला अधिकारी यह सब देखकर आंखें बंद कर देते हैं और वोट की राजनीति के खातिर जिन लोगों ने जमीन पर झुग्गी झोपड़ियों लगाने दी हैं। उन्हें कहने से कतराते हैं। सिर खड्ड में काफी संख्या में पीने के पानी की स्कीमें है।

जिससे लोग भी मजबूरन दूषित पानी पीने को मजबूर हैं तथा जल शक्ति विभाग भी आंखें मूंद बैठा है। घुमारवीं नगर परिषद क्षेत्र में सात वार्ड है तथा झुग्गी झोपड़ियों की काफी संख्या में बाहरी राज्य के लोग रह रहे हैं जिससे यह लोग शौचालय उपलब्ध न होने से बाहर ही जा रहे हैं और शौचालय मुक्त अभियान को ग्रहण लगा रहे हैं।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें