ध्वाला द्वारा पवन राणा पर टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण : ओपी/वीरेंद्र

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी चौधरी तथा प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि वर्तमान में विधायक रमेश धवाला द्वारा संगठन सरकार तथा संगठन महामंत्री पवन राणा पर टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि संगठन ने उन्हें टिकट दिया, विधायक, दो बार मंत्री बनाया तथा प्लानिंग बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाकर, उन्हें तथा चौधरी बिरादरी को मान-सम्मान दिया, परंतु इतना सब कुछ होने के बावजूद भी वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जो कि अनुचित तथा गैर
जिम्मेदाराना है।

उन्होंने कहा कि विधायक रमेश धवाला को अगर किसी विषय में समस्या है, तो वह विषय उन्हें सरकार तथा संगठन से बैठकर हल करवाना चाहिए, परंतु पार्टी लाइन से बाहर जाना तथा अनुशासन तोड़ना, पार्टी तथा संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाना उनकी आदत सी बन गई है, जिसका की पार्टी को कड़ा संज्ञान लेना चाहिए, ताकि ऐसे विषय बारी बारी ना आए।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जब भी प्रदेश में आई, चौधरी बिरादरी को उचित मान-सम्मान तथा मंत्री पद दिया गया तथा इस बार भी सरवीन चौधरी को मंत्री पद देकर बिरादरी का मान-सम्मान बढ़ाया जबकि ऐसा विषय कांग्रेस पार्टी की सरकारों के दौरान नहीं रहा। उन्होंने कहा कि रमेश ध्बाला ने चौधरी समुदाय का प्रयोग अभी तक सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए ही किया है। चौधरी समुदाय भारतीय जनता पार्टी के साथ चट्टान की तरह खड़ा है।

उन्होंने कहा कि पवन राणा संगठन के शिल्पकार तथा कुशल संगठक हैं। यह उनके ही परिश्रम तथा दूरदर्शिता का परिणाम है कि आज संगठन न सिर्फ बूथ स्तर पर पहुंचा है। अपितु पन्ना प्रमुख स्तर तक बैठक करवा कर पवन राणा ने अपनी कुशलता का परिचय दिया है तथा संगठन को एक नई दिशा और दशा दी है, जिससे कि संगठन आज नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि पवन राणा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक हैं तथा अपना पूर्ण जीवन देश तथा समाज के लिए समर्पित किया है तथा पार्टी तथा पार्टी के पदाधिकारी उनके साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।