उपायुक्त ने की जिला बैंक सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता

एसके शर्मा। हमीरपुर 

जिला स्तरीय समिति एवं बैंक सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को उपायुक्त देवाश्वेता बनिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक जीसी भट्टी, भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ अवनेश्वर सिंह और नाबार्ड के डीडीएम सतपाल चौधरी के अलावा जिला के विभिन्न बैंकों तथा सरकारी विभागों के अधिकारियों ने भी वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। इस बैठक में वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।