भाजपा की कथनी और करनी में अंतर : काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा कि भाजपा सरकार की करनी और कथनी में भारी अंतर है। महज लोक लुभावने भाषणों से जनता को भ्रमित करने के सिवाये भाजपा के पास कोई हुनर नहीं है। हिमाचल के पूर्ण राज्यतव की 50वीं वर्षगांठ होने पर प्रदेश की जनता जानती है कि ग्रामीण स्तर पर विकास की धारा सहीमायने में कांग्रेस की सरकारों ने ही पहुंचाई है। काजल बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के डाका-पलेरा गांव में जनसंपर्क अभियान दौरान बोल रहे थे।

उन्होंने कहा पूर्व कांग्रेस शासन में निर्मित राजकीय डिग्री कॉलेज तकीपुर के भवन का शुभारंभ करने दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के रानीताल में जल शक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय,तियारा में सीएचसी और तकीपुर डिग्री कॉलेज में साइंस विषय की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन यह घोषणाएं कोरी घोषणाएं ही साबित हुई है। तकीपुर कॉलेज भवन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखकर जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास किया है। काजल ने कहा कॉलेज के स्टूडेंट्स को नाम से नहीं साइंस की कक्षाएं शुरू होने से फायदा होगा।

इससे क्षेत्र की जनता इस सरकार के कार्यकाल में अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगी है। पूर्व कांग्रेस शासन में तत्कालीन मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने तकीपुर, मटाैर में दो राजकीय डिग्री कॉलेज, दौलतपुर में आईटीआई, कई पुलों और चंगर क्षेत्र में 18 करोड़ से पेयजल योजना व एक पेयजल योजना का शिलान्यास पलम क्षेत्र में किया, जिनके काम अपने कार्यकाल में ही या तो पूरे हो गए या अभी युद्धस्तर पर चल रहे हैं।

उन्होंने कहा तियारा में पीएचसी को सीएचसी अपग्रेड करवाने के लिए उन्होंने कांग्रेस कार्यकाल में भी प्रयास किए और पूर्व मुख्यमंत्री ने भी इसकी घोषणा की थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डेढ़ साल पहले दोबारा तियारा में सीएचसी अपग्रेड करने की घोषणा की, जो अभी तक अधूरी है और ग्रामीणों को मजबूरी में अपनी मांग को पूरा करवाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। वह क्षेत्र की जनता के साथ है।

काजल ने कहा पूर्व कांग्रेस सरकार में तियारा पीएचसी में 24 घंटे डॉक्टर जनता के लिए उपलब्ध रहते थे, जो अब महज दिन को ही ड्यूटी पर डॉक्टर मिल रहे हैं, जिससे जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर पंचायत प्रधान सतपाल, पंचायत समिति सदस्य कंचन देवी, ओंकार, जगदीश, विष्णदास व बहादुर सिंह भी उपस्थित रहे। काजल से भडियाड़ा पंचायत की वार्ड पंच सुमन लता, कि अगुवाई में भी एक प्रतिनिधिमंडल मिला और महिला मंडल के लिए आर्थिक सहायता की मांग और क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की।