यूपी के दिनेश ने कुल्लू में मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर का है छात्र

मनीष ठाकुर। कुल्लू

कहते हैं कि इरादों में दम हो तो कुछ भी करना मुश्किल है। इसी बात को साबित किया है यूपी निवासी दिनेश ने। दिनेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी है और रोज़ी रोटी कमाने के लिए परिवार सहित कुल्लू आया है और शास्त्रीनगर में रहता है। दिनेश गरीब परिवार से संबंध रखता है। दिनेश की माता गृहणी है और पिता रेहड़ी फड़ी लगाकर परिवार का पालन पोषण करते है वही दिनेश रेहड़ी फड़ी लगाता है। बीते दिनों हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वी कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें दिनेश ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।

12 कक्षा के परीक्षा परिणाम में हासिल किये 94 .4 प्रतिशत अंक

दिनेश सुबह शाम रेहड़ी फड़ी लगाता और रोज़ाना 5 घण्टे पढ़ाई करता था तभी दिनेश अच्छे अंक हासिल कर  विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया पाया है। दिनेश की सफलता से परिवार की खुशी का ठिकाना नही है। दिनेश राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर का छात्र है।वही दिनेश की सफलता के लिए एक ओर जहां उसे स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया। वहीं समाजसेवा के लिए हरपल तैयार रहने वाली संस्था कारसेवादल ने भी दिनेश को उपहार स्वरूप 5 हज़ार रुपये की राशि दी और आगे भी मदद का भरोसा दिया।

रेहड़ी फड़ी लगाकर दिनेश करता है परिवार का पालन पोषण

दिनेश ने कहा कि वह गरीब परिवार से संबंध रखता है। आर्थिक स्थिति खराब होने से पढ़ाई में दिक्कत होती थी। स्कूल के प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने पढ़ाई के लिए  काफी मदद की। आगे की बढ़ाई के लिए कारसेवादल ने 5 हज़ार रुपये की राशि भी दी। उन्होंने कहा कि वह चार से पांच घण्टे पढ़ाई करता था। प्रधानाचार्य भीम कटोच व स्कूल के अध्यापकों के सहयोग से अच्छे अंक आये है।

स्कूल में हासिल किया पहला स्थान
दिनेश की माता ओमवती ने कहा कि वे यूपी से है और बहुत गरीब है। बडी मुश्किल से बेटे ने पढ़ाई की है। स्कूल के प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने भी काफी सहयोग किया है। बेटे की सफलता से उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। उनके बेटे की अगर कोई मदद करता है तो वो जिंदगी भर एहसान नही भुंलेगी।

 कारसेवा दल ने दिनेश को दिया 5 हज़ार रुपए का चेक
कारसेवादल दल के प्रधान मनदीप सिंह ने कहा कि कूल्लू का नाम रोशन करने के लिए दिनेश को आगे की पढाई के लिए 5 हज़ार संस्था की ओर से दी गई। दिनेश गरीब परिवार से है और रेहड़ी फड़ी लगाकर परिवार का पालन पोषण करता है। आगे भी संस्था  द्वारा इसकी मदद की जाएगी