मई माह का राशन पहुंचा डिपुओ में, इस बार मुक्त भी मिलेगा कुछ राशन

उज्जवाल हिमाचल । (एसके शर्मा) हमीरपुर

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिले में मई माह का राशन पहुंच गया है। इस योजना के अंतर्गत आने वाले पात्र परिवार मई माह का राशन अपने डिपो से ले सकते हैं। जिले में मई माह का राशन कोटा पहुंचा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना वर्ष 2020 में शुरू की गई थी। जिसमें गरीब परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाता है।

मई माह में पीडीएस लाभार्थियों को प्रति माह पांच किलोग्राम मुफ्त अनाज वितरित किया जाएगा। जिसमें प्रति व्यक्ति के हिसाब से तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल शामिल है। जिले में 296 में से 174 डिपुओं को राशन वितरित कर दिया गया है। जिसमें गेहूं 2670 क्विंटल और चावल 1784 क्विंटल की आपूर्ति डिपुओं में कर दी गई है। लोगों को इस राशन का वितरण भी शुरू कर दिया गया है। खाद्य आपूर्ति विभाग को पांच हजार 10 क्विंटल गेहूं और 3510 क्विंटल चावल विभाग को आवंटन के लिए पहुंचा है। कोविड-19 के कारण कोई भूखा न रहे, इसके चलते यह योजना शुरू की गई है। वर्ष 2020 में भी इस योजना के तहत प्रदेश के लाखों लोगों को मुफ्त राशन दिया गया था। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण इस योजना को एक मई से दो महीने के लिए फिर लागू किया है। जिले में भी इस योजना के तहत अनाज की आपूर्ति आ चुकी है और गरीब परिवारों को इसका आवंटन किया जाएगा। जिले के पात्र परिवारों को भी इस योजना के तहत आवंटन किया जाएगा।

जिला आपूर्ति विभाग हमीरपुर के खाद्य आपूर्ति नियंत्रक शिव राम राही ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब पात्र लोगों को प्रति व्यक्ति के हिसाब से पांच किलो अनाज वितरित किया जा रहा है, जो भी लोग इस योजना के अंतर्गत आते हैं वह अपने उचित मूल्य की दुकानों पर यह राशन प्राप्त कर सकते हैं।