लाेगाें के साथ भेदभाव की राजनीति कर रही सरकार : धनी राम शांडिल

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

सोलन नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा मिलने को लेकर सरकार द्वारा अभी ठंडे बस्ते में डालने को लेकर राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से सरगर्मियां शुरू हो गई है। सोलन के विधायक कर्नल धनी राम शांडिल ने भी उपायुक्त सोलन केसी चमन से मिलकर सोलन को नगर निगम का दर्जा दिलाने को लेकर चर्चा की और उपायुक्त के समक्ष अपने विचार रखे। उन्होंने कहा की जब सोलन नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा मिलने में कोई अड़चनें नहीं है और सारे मापदंड पुरे किए जा चुके हैं, तो फिर क्यों इसे ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझ कर सोलन वासियों के साथ भेदभाव की राजनीति कर रही है। उन्होंने उपायुक्त से मांग कि है की यदि सोलन को नगर निगम बनाया जाता है, तो नए बनाए जाने वाले वार्डों को जनसंख्या व क्षेत्र फल के हिसाब से बराबर बांटा जाए और वहा के रहने वाली आबादी के हिसाब से वार्ड को रिजर्व या ओपन रखा जाए। उन्होंने शहर वासियों को आ रही समस्याओं से भी उपायुक्त को अवगत करवाया। उन्होंने सोलन व्यापार मंडल की तानाशाही को लेकर भी उपायुक्त से हस्तक्षेप करने की मांग की।