अफगानिस्तान के मसले को लेकर भारत और उज्बेकिस्ताने के विदेश मंत्री के बीच चर्चा

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए भारत और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री के बीच चर्चा हई। भारत की विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री अब्दुल अजीज कामिलोव ने इस बात पर जोर दिया कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी आतंकवादी गतिविधियों के लिए न हो सके।
मीनाक्षी लेखी ने 23-26 सितंबर 2021 तक उज्बेकिस्तान का दौरा किया। पदभार संभालने के बाद किसी भी मध्य एशियाई देश की यह उनकी पहली आधिकारिक यात्रा थी। विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, लेखी और कामिलोव के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर चर्चा हुई।

यह भी पढे़ः- भारत बंद का दिखा असर इन राज्यों में यातायात ठप

उन्होंने उज्बेकिस्तान में 1 बिलियन एक अरब अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता के तहत विकास परियोजनाओं के शीघ्र कार्यान्वयन पर जोर दिया। इस दौरान दोनों पक्ष प्रस्तावित द्विपक्षीय निवेश समझौते के लिए अपनी चल रही बातचीत को जल्द से जल्द पूरा करने पर भी सहमत हुए। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, यात्रा के दौरान लेखी ने उज्बेकिस्तान के संस्कृति मंत्री ओजोदबेक नजरबेकोव से भी मुलाकात की। भारत और उज्बेकिस्तान के बीच गहरे सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंध को देखते हुए उन्होंने संस्कृति के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और गहन करने पर एक उपयोगी चर्चा की।

यह भी पढे़ः- प्रदेश में बाहरी लोगों की नियुक्तियों में विरोध, कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन