सुरेश भारद्वाज ने लोगों को बांटे मास्क व विटामिन सी की दवाइयां

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

भाजपा महिला मोर्चा पूरे प्रदेश मे कोरोना के प्रति जनता को जागरूक करने की जागरण अभियान चलाया चला रही है। 11 दिसम्बर और 14 दिसम्बर को महिला मोर्चा सभी मंडलो में सार्वजनिक स्थानों पर सभी सावधानियो और नियमो का पालन करते हुए स्टाल लगा कर मास्क वितरण करेगा। महिला मोर्चा दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के मध्यनजर जनसाधरण को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने का काम करेगा। इसी के तहत आज महिला मोर्चा ने लिफ्ट के पास टूरिस्ट व अन्य लोगों को मास्क सेनेटाइज़र व विटामिन सी की दवाइयां देकर जागरूक किया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद रहे।

  • भाजपा महिला मोर्चा ने कोरोना से बचाव के लिए शुरू किया जन जागरण अभियान

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लॉकडाउन के समय से मास्क व सेनेटाइज़र लोगों को वितरित कर रहा है परंतु अनलॉक के दौरान लोग इसमें कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं जिसको लेकर सरकार ने कई बंदिशें भी लगाई है ताकि लोग नियमों का पालन कर सके। भारद्वाज ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा ने पहले भी लोगों को मास्क वितरित किए है और एक बार फिर से प्रदेश में आने वाले पर्यटकों व मास्क न पहनने वालों को जागरूक किया जा रहा है ताकि इस महामारी से बचा जा सके।

  • बोले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला लोकतंत्र पर कुठाराघात
  • पश्चिम बंगाल में लगाया जाना चाहिए राष्ट्रपति शासन

वहीं पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर हुए हमले की निंदा करते हुए भारद्वाज ने कहा कि ये लोकतंत्र पर कुठाराघात है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के बढ़ते जनाधार को देखते हुये ममता बैनर्जी बौखला गई है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है इस तरह के कायराना हरकतें बर्दास्त नही की जाएगी। पश्चिम बंगाल में गुंडाराज बड़ गया है वहां कानून व्यवस्था चरमरा गई है ऐसे में वँहा राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।