जिला प्रसाशन ने शक्तिपीठाें में किए पुख्ता इंतजाम : एसपी कांगड़ा

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आजकल शारदीय नवरात्रों में भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में प्रसाशन द्वारा पूर्णतया व्यवस्था बनाई गई है। इसी के चलते आज एसपी कांगड़ा खुशहाल सिंह ने ज्वालाजी मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एसपी कांगड़ा ने शक्तिपीठ ज्वालामुखी में परिवार सहित पूजा-अर्चना की और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर प्रसाशन की तरफ से उन्हें माता का सिरोपा व तस्वीर भेंट की गई।

एसपी कांगड़ा खुशहाल सिंह ने बताया कि शक्तिपीठों में जिला प्रसाशन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी शक्तिपीठों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और कोविड प्रोटोकाल का भी पृरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने नवरात्रों की सभी को बधाई दी और कोरोना महामारी के नाश की माता से प्रार्थना भी की।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए स्वयं को बचाना ज्यादा जरूरी है और इसके लिए हम सभी को कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए और मास्क जरूर लगाना चाहिए। क्योंकि मास्क लगाकर ही आप सुरक्षित रह सकते हैं और स्वयं और परिवार की भी रक्षा कर सकते हैं।