जिला कांग्रेस कमेटी ने किया गांव गोंदपुर बुला में पौधा रोपण

ऊना । ज्योति स्याल

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा- निर्देशानुसार पौधारोपण व पर्यावरण पखवाड़ा अभियान के तहत आज हरोली विधानसभा क्षेत्र में जिलाप्रधान ऊना कांग्रेस राणा रणजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू की अध्यक्षता में पेड़ लगाए गए। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष हिमाचल प्रदेश मुकेश अग्निहोत्री ने इस अभियान में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए।

 

यह पौधरोपण गोंदपुर बुल्ला गांव में गोंदपुर बुल्ला पार्क में किया गया। ये अभियान सम्पूर्ण हिमाचल में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पर्याबर्ण को साफ स्वच्छ रखने के लिए पेड़ लगा कर मनाया जा रहा है। आज जो पेड़ लगाए गए उनमें फल व ओषधीय पौधे जैसे कि आम, जामुन, हरड़, बहेडा, अंबला, अर्जुन के पेड़ लगाए गए।

 

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सतीश बिट्टू, युवा अध्यक्ष प्रषान्त राय, गोंदपुर बुल्ला की प्रधान रीता देवी, उपप्रधान योगेश कुमार, योगराज योग, सुरेश जोशी, रमन काला, कृष्ण राणा, शाम चड्ढा, विपन राणा, कुलविंदर सिंह, राकेश कुमार बीटन, भंडयारा पंचायत प्रधान सोहन लाल, गुरमुख सिंह, नछतर सिंह, पलविंदर सिंह बबल, धनपुर पंचायत प्रधान गोविंद राम, केसर सिंह, आकाश रायजादा, प्रिंस ठाकुर, दिनेश शर्मा, मेहताब सिंह, अमित ठाकुर, तरलोचन सिंह, विक्कू ठाकुर पंडोगा, प्रीतम चंद , शेर सिंह, रामपाल, शान ठाकुर मौजूद रहे।