जिला में बरपा काेराेना का कहर

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में कोरोना अपना कहर लगातार बरपा रहा है। इस कारण जहां प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ चुकी है, तो दूसरी ओर कोरोना संक्रमित मरीज लगातार दम तोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में सुंदरनगर के डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल बीबीएमबी कॉलोनी में देर रात एक कोरोना संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया और वह जिंदगी की जंग हार गई। जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 61 वर्षीय मृतक महिला जोगिंद्रनगर के जलपेहड़ क्षेत्र से संबंधित थी।

महिला रविवार देर शाम सांस की तकलीफ के चलते चेकअप करवाने जोगिंद्रनगर अस्पताल पहुंची थी। डॉक्टर ने उसी समय महिला का रैपिड एंटीजन टेस्ट लिया, तो महिला कोरोना संक्रमित पाई गई और महिला को जोगिंद्रनगर से बीबीएमबी डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल सुंदरनगर रेफर कर दिया गया, लेकिन जैसे ही संक्रमित महिला को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया, तो महिला का ऑक्सीजन लेवल सही नहीं पाया गया और संक्रमित को मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया जा रहा था। इसी दौरान महिला ने टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर होने के बाद अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। डॉ. सीएमओ देवेंद्र शर्मा ने लोगों से अपील की है कि लक्षण आने पर तुरंत अस्पताल का रुख करें, ताकि समय रहते मरीज की जान बचाई जा सके।