पीएम मोदी द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेना किसानों की जीत: कुमारी वंदना

उज्जवल हिमाचल। धीरा

विधानसभा क्षेत्र सुलह से जिला कांगडा़ कांग्रेस कमेटी सह संयोजक कुमारी वंदना ने कृषि व किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री द्वारा वापिस लेना किसानों की जीत बताया । उन्होंने इसका श्रेय किसान एकता व कांग्रेस व देश के हर उस जागरुग नागरिक को दिया जो इसके खिलाफ थे। वंदना ने कृषि कानूनों वापस लेने के निर्णय को उपचुनाव में मिली हार का नतीजा बताया।

उन्होंने कहा कि बड़ती हुई मंहगाई गैस-डीजल व पेट्रोल के बढें हुए दाम के बाद मोदी सरकार को सबक मिला है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है संसद में लोगों द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि जनता की भलाई के लिए फैसला लेते हैं ना कि जन विरोधी । वंदना ने कहा है कि यह किसान आंदोलन स्वत्रंत भारत का सबसे बडा़ आंदोलन माना जाएगा और 700 से ऊपर किसानों महिलाओं की इसमें हत्या हुई है। क्या प्रधानमंत्री द्वारा देश की जनता से माफी मांगने से जनता माफ करेगी।

जब तक MSP की गारंटी व बिल ससंद में पास नहीं होता तब तक यह चुनाबी जुमला ही रहेगा क्योंकि प्रधानमंत्री को अपनी गलती का अहसास हो चुका है कि इस देश का अन्नदाता ही भगवान है अंबानी-अडानी नहीं।