जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 21 व 22 दिसंबर को शिमला में

उज्जवल हिमाचल। शिमला

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी राकेश कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शिमला द्वारा 21 व 22 दिसम्बर, 2021 को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन कालीबाड़ी हाॅल में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी जिला ऊना में दिनांक 24 से 26 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिला शिमला का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सामान्य नियम व निर्देश के तहत प्रतिभागी की आयु 12 जनवरी, 2022 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में अपना आयु प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा। आयु प्रमाण पत्र के संदर्भ में कोई भी अनियमितता होने की स्थिति में प्रतिभागी को अयोग्य घोषित किया जाएगा। संगत देने वालों के लिए कोई सीमा नहीं है। लोकगीत व लोकनृत्य, हिमाचली भाषा, संस्कृति व वेशभूषा के परिचायक हो। उन्होंने बताया कि यदि किसी प्रतिभागी ने तीन राष्ट्रीय युवा उत्सवों में भाग लिया है तो वह प्रतिभागी इसमें भाग लेने के लिए पात्र नहीं होगा। प्रतिभागी को वाद्य यंत्र स्वयं लाने होंगे। निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम माना जाएगाए इसके पश्चात किसी भी तरह की शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी। युवा उत्सव में जिला शिमला के व केवल जो शिमला में रहकर पढाई कर रहे हो व नौकरी कर रहे हो, वही युवा भाग ले सकते है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में लोक नृत्य, लोकगीत, एकांकी केवल हिन्दी या अंग्रेजी शास्त्रीय गायन भारतीय पारम्परिक वाद्य यंत्र, बांसुरी वादन, तबला वादन हारमोनियम लाईट, सितार वादन, कत्थक नृत्य एलोक्यूशन हिन्दी या अंग्रेजी प्रतियोगिता करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को अपने साथ मौसमानुसार वस्त्र व दैनिक उपयोग की वस्तुएं साथ लानी होंगी। सभी प्रतिभागी अपने बैंक खाता संख्या व आईएफसी कोड साथ में लाएं। विजेताओं को प्रमाण पत्र व नगद पुरस्कार से नवाजा जायेंगा। इच्छुक प्रतिभागी अपना नाम दिनांक 20 दिसम्बर, 2021 से पहले कार्यालय में दे दें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नं0 0177-2803981 व 70182-90424 पर संपर्क करें।