मिशन फतेह: जिला पुलिस मुखी ने ग्राउंड पर भेजे जूनियर ऑफिसर

अखिलेश बंसल। बरनाला

पंजाब सरकार द्वारा शुरु किए मिशन फतेह को कामयाब करने बरनाला पुलिस ने जिलाभर में विशेष गतिविधियाँ शुरु की है। जिसका नेतृत्व जिला पुलिस मुखी संदीप गोयल खुद कर रहे हैं। जिन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए अपने जुनिअर अधिकारियों को ग्राउंड पर उतारा है। जो घर घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के विरुद्ध टिप्स देंगे।

एसएसपी संदीप गोयल ने बताया है कि पुलिस की तरफ से जहां जिला की सुरक्षा के प्रति फर्ज़ निभाया जा रहा है, वहीं ज़रूरतमंदों को मास्क और सैनेटाईजर वितरण कर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवाम द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों का सहयोग ही कोविड-19 महामारी के प्रसार पर अंकुश लगा सकता है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस का संपर्क तोड़ने के लिए रात 9 बजे से प्रात: 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। लोगों से अपील की है कि रात के वक्त घर से बाहर नहीं निकलें, सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नहीं करें, सामाजिक दूरी बना कर रखे, घर से बाहर जाने के वक्त मास्क का इस्तेमाल करें, बार-बार हाथ धोते रहें और अपने फोन में कौवा-एप डाउनलोड करने के साथ सरकारी हिदायतों की इन्न-बिन्न पालना करें।

गौरतलब हो कि ग्राउंड में भेजे जा रहे पुलिस अधिकारियों में एएसपी प्रज्ञा जैन, डीएसपी बलजीत सिंह बराड़, डीएसपी वरिंदरपाल सिंह शामिल हैं, जिनके साथ संबंधित थानों व पुलिस चौकियों के प्रभारी तथा सेहत विभाग के डाक्टर भी शामिल रहेंगे।