दियोटसिद्ध मंदिर में रोट-प्रसाद की होगी जांच : मधुबाला

एसके शर्मा। हमीरपुर

बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध परिसर में दुकानों में बिकने वाले रोट-प्रसाद की जांच खाद्य सुरक्षा विभाग करेगा। चैत्र मेलों में मंदिर में भीड़ काफी बढ़ गई है। ऐसे में श्रद्धालुओं को मिलावटी व कम गुणवत्ता वाला रोट और प्रसाद मिले, इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें इसकी जांच करेंगी। रोट और प्रसाद के सैंपल भी भरे जाएंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं को उचित गुणवत्ता युक्त प्रसाद और रोट दुकानों में मिलेगा। चैत्र माह के मेले बीते वर्ष कोरोना की भेंट चढ़ गए थे। इस साल मेले शुरू हुए एक सप्ताह हो गया है और काफी संख्या में श्रद्धालु मेलों में उमड़ रहे हैं।

इन श्रद्धालुओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग रोट व प्रसाद पर निरंतर जांच रखेगा। हालांकि, अभी कोरोना के मामले फिर से बढ़ने के चलते मेलों के जारी रहने पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल मेले चल रहे हैं और दुकानों का प्रसाद भी हाथों हाथ बिक रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मधुबाला ने कहा कि असिस्टेंट कमिश्नर से चर्चा करने के बाद दियोटसिद्ध में निरीक्षण किया जाएगा। रैंडम निरीक्षण के दौरान सैंपल भी भरे जाएंगे। पूर्व में मंदिर में बनने वाले लंगर की गुणवत्ता की भी जांच की गई है। लंगर के सैंपल उचित पाए गए हैं और भोजन स्वच्छ निकला है।