इंदौरा में घर-घर जाकर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवम निर्वाचक सहभागिता समूह द्वारा इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की मलोट तथा सूरजपुर पंचायत में जाकर बूथ लेवल अधिकारियों संग घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर उप मंडल निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 18 प्लस मतदाताओं के साथ-साथ सभी पोलिंग बूथ पर मतदाता प्रतिशत को बढ़ाना है। यह जानकारी सोशल मीडिया प्रभारी इंदौरा नरेश कुमार द्वारा एक प्रैस विज्ञप्ति में आज मीडिया को दी गई।

उन्होंने कहा कि यह अभियान जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बेरवा की देखरेख व चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों अनुसार में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इंदौरा विधानसभा क्षैत्र के इलेक्शन कानूनगो रॉबिन धीमान, स्वीप प्रभारी प्रभारी राजा बीरबल तथा सोशल मीडिया प्रभारी नरेश कुमार सभी बूथ लेवल अधिकारियों तथा सुपरवाइजरों के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें