डबल इंजन सरकार ने दिलाई महिलाओं को चूल्हे के धुंए से आज़ादीः राम सिंह

कुल्लू में बुधवार को लाभार्थियों से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मनीष ठाकुर। कुल्लू

केंद्र की मोदी सरकार ने जब से देश भर में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है। तभी से ही महिलाओं को चूल्हे के धुएं से निजात मिली है और प्रदेश में भी हजारों परिवार इसका लाभ ले रहे हैं।

कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी जिन परिवारों को उज्जवला योजना के तहत लाभ नहीं मिला। उन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा गृहणी सुविधा योजना के माध्यम से लाभ प्रदान किया गया और जिला कुल्लू में भी 17569 मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद करने के लिए बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू आ रहे हैं और  परिवारों को इस योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि उज्जवला योजना के तहत जिला कुल्लू में 11696 गैस कनेक्शन दिया गया और उसके बाद गृहिणी सुविधा योजना के तहत भी प्रदेश सरकार के द्वारा 5814 परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए।

वही 15 अगस्त को आयुष्मान व हिमकेयर योजना में भी जिला कुल्लू ने शत प्रतिशत लाभ हासिल किया है तथा 23430 नए लोगों को भी पेंशन का लाभ मिला है।

राम सिंह ने बताया कि अब जिला कुल्लू में 47533 लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। जिससे पता चलता है कि डबल इंजन की सरकार किस तरह से प्रदेश के लोगों के हितों के बारे में नई नई योजनाएं ला रही है।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि बुधवार को प्रदेश में सरकारी योजनाओं से लाभ लेने वाले लोगों के साथ भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूप से संवाद करेंगे और ढालपुर में एक विशाल कार्यक्रम भी रखा गया है। जिसमें प्रदेशभर से आए लाभार्थी विशेष रूप से शामिल होंगे।