डीपीएवी स्कूल के छात्र दसवीं परीक्षा परिणाम में छाए

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परिणाम में धर्मपाल सोनी मैमोरियल डीपीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गुप्त गंगा रोड (कांगडा) के छात्रों ने अपना नाम चमकाया है। जिसमें वैष्णवी 95.14 प्रतिशत, ध्रुव सिंह राणा 92.57 प्रतिशत, वंशिका चौधरी 92.14 प्रतिशत, उज्जवल 90.86 प्रतिशत, मानसी 90.43 प्रतिशत, संयम कुमार 89.57 प्रतिशत, अध्ययन महाजन 89 प्रतिशत, अदित्य चौधरी 88.43 प्रतिशत, चेतन 88.29 प्रतिशत, राशि 86.71 प्रतिशत, मेघा 86.29 प्रतिशत, निकिता 86.29 प्रतिशत, कशिश चौधरी 86.14 प्रतिशत, धानि-85.86 प्रतिशत, चरणजीत 84.43 प्रतिशत, अंक प्राप्त किए। वहीं स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहने की उपलब्धि पर प्रबंधक मोनिका सोनी व प्रधानाचार्य पंकज सोनी ने अध्यापकाें, विद्यार्थियाें तथा अभिभावकों को बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें