श्रीराम राष्ट्रीय काव्यपाठ प्रतियोगिता-21 में डॉ अरुणदीप रहे प्रथम

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

श्रीराम राष्ट्रीय काव्यपाठ प्रतियोगिता-21 के प्रांतीय चरण की प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें तोरनू गांव के डॉ अरुणदीप ने प्रथम स्थानप्राप्त किया। ध्यातव्य है कि जिला चंबा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन गूगल मीट ऑनलाइन माध्यम से 11 सितंबर को किया गया था, उसमें भी डॉ अरुणदीप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था और अब 14 अक्तूबर को हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी डॉ अरुणदीप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिसका परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया है।

विशेष बातचीत के माध्यम से डॉ. अरुण ने बताया कि जल्द ही राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रथम चरण की तिथि घोषित की जाएगी और उन्हें अत्यंत प्रसन्नता है कि इस प्रतियोगिता में वे राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस सफलता पर डॉ अरुण ने माता-पिता एवं हिमाचल के सुप्रसिद्ध कवियों की श्रेणी में शामिल शिवा पंचकरण का दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया है, जिन्होंने उन्हें इस दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।