नालागढ़ में जनता की सेवा करेंगी डॉ. ज्योति

लोगों की मांग पर सरकार ने दिए तैनाती के ऑर्डर

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

आखिरकार नालागढ़ व दून विधानसभा क्षेत्र के लोगों की भारी मांग पर सरकार व विभाग को उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ के पद पर डॉ. ज्योति ठाकुर की तैनाती के आर्डर जारी करने ही पड़े। डॉ. ज्योति ठाकुर मूलतः जिला ऊना से हैं। नालागढ़ में बतौर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पद पर वह पूर्व में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुकीं हैं। प्रमोशन पर बतौर उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी देहरा के पद पर उनकी तैनाती कर दी गई थी, लेकिन सरकार ने भी जनता की नब्ज को टटोलते हुए उनकी तैनाती नालागढ़ में कर दी है। डॉ. ज्योति ठाकुर के पति डॉ. राजेंद्र ठाकुर भी सीनियर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी हैं।

बताते चलें कि डॉ. ज्योति ठाकुर दीन दुखियों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं । वह अकसर अपनें पैसों से बेसहारा व गरीब लोगों को दवाएं आदि देतीं रहतीं हैं। क्षेत्र के लोगों निदेशक जोगिंद्रा बैंक संजीव कौशल, नरेश घई अध्यक्ष नालागढ़ विकास मंच, परमजीत प मी, परवेश धीमान, अर्जुन, निकका, सुनील आदि ने डॉ. ज्योति की यहां तैनाती करने पर प्रदेश सरकार के सीएम, आयुर्वेदिक विभाग के मंत्री डॉ. राजीव सहजल सहित विभाग के आला अधिकारियों का धन्यवाद भी व्यक्त किया है। नालागढ़ अस्पताल में तैनात समस्त स्टाफ नें भी डॉ. ज्योति ठाकुर की तैनाती पर खुशी व्यक्त कर उनको हर संभव सहयोग की वकालत की है।