फतेहपुर उपचुनाव में भाजपा व कांग्रेस पर भारी पड़ सकते है डॉ राजन सुशांत

अरुण पठानिया। रैहन

हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉक्टर राजन सुशांत ने फतेहपुर में उप चुनाव 2021 में दोनों शीर्ष पार्टियां भाजपा व कांग्रेस को हिला कर रख दिया हैं । इसके साथ साथ दोनों पार्टियों के नेताओं की नींद भी उड़ा दी हैं । सूत्रों की माने तो डॉ राजन सुशांत का डोर टू डोर जन सम्पर्क अभियान पिछले काफी समय से चल रहा है और लोगों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा हैं। डॉ राजन सुशांत कस्बा धमेटा में अपनी उप चुनाव की जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2017 विधानसभा के चुनाव में फतेहपुर के एक पैराशूट नेता ने कहा था कि फतेहपुर के विकास के लिए 100-200 करोड़ नहीं बल्कि 1000 करोड़ की योजनाएं ला सकता हूं आज दिन तक दिखाए गए यह सपने जुमला ही साबित हुए हैं।

यह भी पढ़े : हिमाचल की सियासत में बुरे बीते पांच महीने, चार बड़े नेताओं को खोया

आपको बता दे कि सुशांत ने भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर से चार बार जीत दर्ज करवाई थी । 2009 से कांगड़ा चंबा के सांसद बने थे। उसके बाद निरन्तर भाजपा से सुशांत के मनमुटाव बढ़ गए थे जिसके चलते पार्टी ने सुशांत को निष्कासित कर दिया था । उसके बाद डॉ राजन सुशांत ने आजाद उम्मीदवार के रूप से चुनाव लड़ा था जिस का हार का सामना करना पड़ा था ।

यह भी पढ़े : तहसीलदार नादौन ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

डॉ राजन सुशांत कहा कि हिमाचल प्रदेश में बन रही बिजली पैसों से मिल रही हैं । दिल्ली राज्य में बिजली मुफ्त मिल रही हैं बड़े शर्म की बात हैं । फतेहपुर में विकास काफी समय से रुक गया है। प्रदेश सरकार ने विकास तो क्या करवाना जो कार्यलय हम ने अपने कार्यकाल में फतेहपुर में खोले थे उन कार्यलय को फतेहपुर से शिफ्ट कर दिया । फतेहपुर की जनता को अब दोनों पार्टियां जितना मर्जी लालच दे । लेकिन अब जनता इन के बहकावे में नहीं आने वाली। इस उप चुनाव में जनता दोनों बड़ी पार्टियों को सबक सिखाएगी । इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के लिए दो मिनिट का मौन रखा गया।

यह भी पढ़े : मिडल स्कूलों में भी हेडमास्टर पद सृजित करें सरकार

इस मौके पर ग्राम पंचायत धमेटा की प्रधान कविता शर्मा, पंचायत बाडी की प्रधान आशा देवी, कुटवासी उप प्रघान सुनील ,रिटायर्ड एसडीओ कुलजीवन डोगरा सहित कई गणमान्य लोग मौके पर मोजूद रहे।