डॉ. राजीव सहजल ने जांचा नगरोटा अस्पताल

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां सिविल अस्पताल का 20 नवंबर को मुख्यमंत्री द्वारा बनने वाले नये भवन के शिलान्यास के कार्यों का निरीक्षण करने मंगलवार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने नगरोटा अस्पताल का दौरा किया। उनके साथ क्षेत्र के विधायक अरुण कुमार, धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया, सीएमओ कांगड़ा आदि अधिकारी साथ रहे। इस अवसर पर विधायक अरुण कुमार ने अस्पताल परिसर का बारे में स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी व उन्हें यह भी जानकारी दी कि जब तक नए परिसर का निर्माण नहीं हो जाता तब तक अस्थायी रूप से अस्पताल को अस्पताल के साथ बने ओबीसी हॉस्टल में स्थानांतरित किया जाएगा।

अस्पताल की ओपीडी अस्थाई रूप से अस्पताल के साथ बने ओबीसी हॉस्टल में चलेगी वहीं उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ करोड़ रुपए अस्पताल के निर्माण के लिए पहले चरण की किस्त आ गई है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नगरोटा अस्पताल में स्टाफ की कमी को जल्द ही दूर किया जाएगा। तथा जो भी रिक्त पद हैं उन्हें जल्द से जल्द भरा जाएगा वहीं उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि टांडा अस्पताल में अस्थाई रूप से 66 बेड के कारोना मरीजों के लिए अस्थाई रूप से अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है जल्द ही सेवाएं देना शुरू कर देगा इस कोविड-अस्पताल जल्द ही सेवाएं देगा।

उन्होंने कहा कि टांडा अस्पताल में जो सिटी स्कैन मशीन खराब पड़ी है उसके बदलने का प्रस्ताव सरकार के पास आया है जिसे जल्द ही बदला जाएगा साथ ही पुरानी मशीन को रिपेयर करने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी, जिससे लोगों को जल्द से जल्द सुविधा मिल सके वही आईजीएमसी शिमला के अस्पताल के पूछे गए कैंसर मरीजों के ग्रीन कॉरिडोर के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इस समस्या का जल्द ही निदान किया जाएगा तथा ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लोगों को सुविधा देने का प्रयास सरकार कर रही है।