ड्रीम इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

ड्रीम इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट सिविल लाइन धर्मशाला के स्टाफ और स्टूडेंट ने एनवायरमेंट-डे पर सिविल और पौधारोपण करके विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। स्टूडेंट ने स्टाफ के साथ मिलकर पेड़ लगाकर और स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। शहीद स्मारक के पास सच भी लगे और राहगीरों ने गर्मी के मौसम में पानी पीने का आनंद लिया।

आज पूरे विश्व के लिए अनेक प्रकार के प्रदूषण गंभीर खतरा बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण धरती का तापमान निरंतर बढ़ रहा है। इस समस्या का सबसे बड़ा कारण पेड़ों का निरंतर कटना है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो एक समय ऐसा आएगा जब धरती पर जीवन संभव नहीं रहेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...