मटमैला पानी पीने को बलियारा के लोग मजबूर

सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर
जलशक्ति विभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत पोलियां के गांव बलियारा के कुछ लोग पीने के लिए शुद्ध पानी न मिल पाने कारण जलशक्ति विभाग से खफा हैं। इसके चलते उन्होंने मुख्यमंत्री हैल्पलाइन नंबर पर शिकायत करते हुए समस्या के समाधान की अपील की है। पानी की किल्लत से जूझ रहे इंद्रजीत सिंह सहित अन्य ने बताया उनके कुछ घरों में विभाग द्बारा पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं की जा रही है, जिसके चलते उन्हें समीप के मंदिर से बाल्टियों व अन्य बर्तनों में भर कर पानी लाना पड़़ रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पानी की समस्या से कई विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करवाया, लेकिन कोई राहत न मिल पाई। आखिर कर उन्हें समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री हैल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवानी पड़ी। लोगों ने बताया कि उनके जहां पानी की समस्या अभी उतपन्न नहीं हुई, बल्कि लंबे समय से यह समस्या चली आ रही है। उन्होंने विभाग को चेताया कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरी में उन्हें विभागीय अधिकारियों के कार्यलय पहुंच कर धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा। उन्होंने बताया उनके घरों से पहले लगे नलों से कुछ लोग डायरेक्ट टुल्लू पंप जोड़ देते हैं, जिस कारण उनके घरों तक पानी नही पहुंच पाता है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग नल के साथ डायरेक्ट टुल्लू पंप लगवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें तो उनकी समस्या थोड़ी बहुत हल हो सकती है।

वहीं विभागीय एसडीओ गुरबख्श धीमान ने इस बारे में कहा कि समस्या उनके ध्यान में है व उनकी समस्या के स्थायी हल के लिए पाइप लाइन बड़ी की जा रही है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात जलरक्षक को उक्त परिवारों में पानी की आपूर्ति सुचारू व पर्याप्त दिलवाने के तुरंत निर्देश दे दिए जाएंगे, ताकि उन परिवारों की पानी की जरूरत पूरी हो सके।