कोरोना योद्धाओं की भूमिका में एचआरटीसी के ड्राइवर-कंडक्टर

पूजा शांडिल्य। ऊना

ट्रेन के माध्यम से वापस लाए जा रहे हिमाचलियों को उनके जिलों तक पहुंचाने में एचआरटीसी की बसों की विशेष भूमिका है। ऊना रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद शिमला, किन्नौर समेत दूर दराज से लेकर अन्य सभी जिलों में यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्यों तक पहुंचाने का जिम्मा एचआरटीसी के ड्राइवर व कंडक्टर उठा रहे हैं। रविवार को अहमदाबाद से लौटी ट्रेन के माध्यम से सवारियों को कांगड़ा ले जाने वाले देहरा डिपो के ड्राइवर चेतराम ने बताया कि विभाग जो भी जिम्मेदारी उन्हें दे रहे हैं।

एचआरटीसी का प्रत्येक कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ निभा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक संकट है और प्रत्येक विभाग अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है। ऊना डिपो के ड्राइवर जगदेव सिंह व कंडक्टर रणबीर सिंह ने बताया कि उन्हें अहमदाबाद से आई ट्रेन के माध्यम से ऊना के यात्रियों को जिला में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर तक पहुंचाने का काम सौंपा गया है। संकट की घड़ी में लोगों की मदद करके अच्छा लग रहा है और यह काम भी देश सेवा का ही है।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

यात्रियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भर के प्रत्येक डिपो से बसें भेजी जाती हैं और यह सारी व्यवस्था शिमला में बैठे निगम के उच्च अधिकारी देखते हैं। 18 मई को मुंबई से लौटी ट्रेन के लिए सवारियों को ले जाने के लिए मंडी डिपो से आए कंडक्टर पदम सिंह ने कहा जिस प्रकार डॉक्टर व पुलिसकर्मी कोरोना संकट की इस घड़ी में अपना दायित्व निभा रहे हैं।

उसी तहत प्रदेश सरकार ने हमें भी सेवा का अवसर प्रदान किया है। लोगों की सुरक्षित पहुंचाकर अच्छा महसूस होता है। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन विभाग अपने कर्मचारियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखता है। बस को भेजने से पहले अच्छी तरह से सेनिटाइज किया जाता है और सवारियों को छोड़ने के बाद एक बार पुनः गाड़ी की सेनिटाइजेशन की जाती है।

ऊना डिपो के आरएम जगन्नाथ ने कहा विभाग यात्रियों को ले जाने वाले चालकों व परिचालकों को सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध करवा रहा है और उन्हें विशेष रुप से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने की हिदायत दी जाती है, ताकि वह स्वयं भी कोरोना संक्रमण के खतरे से बच सकें।