वाहन चालक सड़क सुरक्षा नियमों का करें पालन : पंकज राय

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला में सड़क सुरक्षा गतिविधियों, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान व अध्ययन तथा दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी आदि पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान पंकज राय ने बताया कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी सड़क इंजीनियरिंग उपायों के अनुसार ब्लैक स्पाॅट की पहचान व सुधार किए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत बामटा तथा नौणी आदि स्थानों पर सड़क का विस्तारीकरण का कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त ने कहा कि जिला में सड़क दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली मृत्यु में कमी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके लिए रोड़ इंजीनियरिंग के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर क्रैश बेरियर भी स्थापित किए जा रहे है।

यह भी देखें : कांग्रेस ने जयराम सरकार पर चोर दरवाजे से नियुक्तियां करने का लगाया आरोप…

उन्होंने कहा कि छडोल, कल्लर में क्रैश बेरियर लगा दिए गए है, जबकि जामली, खारसी, नम्होल बेरी व गसोड़ आदि स्थानों पर क्रैश बेरियर का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने एसडीएम तथा उप निदेशक शिक्षा को महीने की निर्धारित तिथि अनुसार स्कूली बच्चों में ड्राइविंग तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने तथा क्षेत्रीय यातायात प्रबंधक को भी सड़क सुरक्षा गतिविधियों के लिए लगातार प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

बैठक में शहर में यातयात पार्क सह प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने, स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहनों की जांच करने तथा आरटीओ द्वारा ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूलों की जांच आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक एसआर राणा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी योगराज धीमान, एसडीएम सदर सुभाष गौतम, एसडीएम झंडूता नरेश वर्मा व उप निदेशक उच्च शिक्षा राजकुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।