हिट एंड रन कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे ड्राइवर…! किया विरोध प्रदर्शन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए हिट एंड रन नए कानून का असर कांगड़ा में भी दिखने लगा है। कांगड़ा के गगल में दो पेट्रोल पंप है जहां पर एक में पेट्रोल खत्म हो गया है और दूसरे पर लंबी-लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई है। यदि ऐसे ही हालात बने रहे तो आने वाले समय में कांगड़ा सहित कई जिलों में पेट्रोल की समस्या उत्पन्न हो सकती है। जिससे आने वाले समय में जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और पेट्रोल डीजल के खत्म होने पर अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ सकता है।

इस कारण कई लोगों के बेरोजगार होने की संभावनाएं भी बढ़ने लगी है गगल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए वाहन चालकों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार द्वारा शीघ्र ही इस कानून को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में स्थिति गंभीर हो सकती है। बता दे की केंद्र सरकार के हिट एंड रन मामले में नए कानून पास होने पर हिमाचल प्रदेश में नई समस्या खड़ी हो गई है।

इस कानून के विरोध में ट्रक और टैंकर ड्राइवर अनिश्चितकाल हड़ताल पर बैठ गए हैं। ड्राइवरों के ऐसा करने से एक बड़ी समस्या प्रदेश में खड़ी होने लगी है। ऐसे में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की आंशिक किल्लत शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक कई पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं। वहीं पेट्रोल पंप के मालिकों का मानना है कि अगर ड्राइवरों की हड़ताल और लंबे समय तक चली तो कई और पेट्रोल पंप ड्राइ हो जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर के नगलाहड जटोली में हुआ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

बताया जा रहा है कि 400 ट्रक और टैंकर के ड्राइवर हड़ताल हैं। इससे आने वाले कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सेवाएं बंद होने की आशंका जताई जा रही है। आए दिन प्रदेश के पेट्रोल-डीजल डिपो पर ट्रकों की लंबी-लंबी लाइने लगी रहती थीं, लेकिन अब डिपो खाली पड़े हुए हैं। लोगो को केवल एक लीटर या मात्र 100 रूपये का पेट्रोल किसी किसी पेट्रोल पंप पर हासिल हो रहा है। यदि कोई व्यक्ति बोतल में पेट्रोल डीजल भरवाना चाहता है तो उसे साफ इनकार कर दिया जा रहा है।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें