द्रोणाचार्य कॉलेज रैत में मनाया 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

विधायक केवल पठानिया ने मुख्यतिथि व योगगुरु रणजीत ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

द्रोणाचार्य शिक्षा महाविद्यालय रैत में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम समाज और स्वयं के लिए योग के उपलक्ष्य में 21 जून को सुबह साढे 6 बजे से योग का कार्यकम शुरू हुआ। यह शिविर संजीवनी क्लब द्रोणाचार्य एवं 6 एएम हैप्पी क्लब, रोटरी क्लब के सहयोग द्वारा संचालित किया गया। यह शिविर महाविद्यालय के प्रांगण में सुबह सवेरे सभी लोग उपस्थित हुए। जिसमें विधानसभा उपमुख्य सचेतक एवं विधायक केवल पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि व रणजीत सिंह योगी, अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु, संस्थापक त्रिगर्त दिव्य योग सेवा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। योगगुरु रणजीत जिनके नाम साठ विश्व किर्तिमान बनाने का खिताब है, द्रोणाचार्य महाविद्यालय रैत में अंतर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया।

इस शिविर में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के इलावा हर आयु वर्ग के 300 के करीब योग प्रेमी लाभ लेने पहुंचे महाविद्यालय में प्रश्नोतरी और योग आसान प्रतियोगिताएं करवाई गईं। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मुख्यतिथि केवल पठानिया ने बताया कि योग की परंपरा प्राचीन है। जिसको हर किसी को अपने जीवन मे ढालना चाहिए। उन्होंने बताया कि जो मनुष्य योग से नाता जोड़ लेता है वह ऊर्जावान हो जाता है। जीवन मे स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करना चाहिए। उंन्होने महाविद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।वहीं कार्यकारी निदेशक डॉ बीएस पठानिया ने योग के महत्व को समझाया और इसे अपने जीवन में उतारने पर बल दिया ।इसके बाद महाविद्यालय में सभी लोगों को जल पान करवाया गया।

उसके उपरांत द्रोणाचार्य इको क्लब व एनएसएस के सौजन्य से महाविद्यालय के छात्रों द्वारा परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर महाविद्यलाय प्रबंधन निदेशक जीएस पठानिया कार्यकारी निदेशक डॉ. बीएस पठानिया, प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, बीएड, बीबीए, बीसीए, के एचओडी, जिला संयोजक आयुष विभाग डॉ. भवानी प्रसाद, विनय ठाकुर, कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी, रोटरी क्लब शाहपुर के अध्यक्ष अश्वनी राणा, राजेश राणा नरेश लगवाल, अनूप बलौरिया, प्रदीप बलौरिया, डॉ. कांत सहित रोटरी क्लब के सदस्य और सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर इस शिविर का लाभ उठाया।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...