द्रोणाचार्य काॅलेज रैत मैं टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत मैं टैलेंट हंट प्रतियोगिता मेरी प्रतिभा मेरे पहचान थीम पर टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना द्वारा की। इसमें कार्यकारी निदेशक जीएस पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षु अध्यापकों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर बड़े सपने देखने को कहा उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ करना है। तो अपने अंदर कौशल विकसित करने होंगे और समय-समय पर अपनी प्रतिभा को उजागर करना है।

इस समारोह में कई रंगारंग कार्यक्रमों के साथ अलग-अलग प्रतिभाओं को देखा गया इसमें रंगोली, मेहंदी हैंड राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, कविता फ्लावर, मेकिंग पेंटिंग सोलो सोंग और डांस का आयोजन किया गया। यह सभी छात्र अध्यापक विवेकानंद टैगोर राधा कृष्णा और कलाम सदन से रहे। इसके बाद कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया ने बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच देखकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर प्रबंध निदेशक जीएस पठानिया कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा सहित समस्त कॉलेज का स्टाफ उपस्थित रहा।