हिमाचल : नशेड़ी शरारती तत्वों ने शिवलिंग किया खंडित, लोगों में रोष

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। इंदौरा

सनातन धर्म में भगवान शिव का विशेष महत्व है। इसी लिए भगवान का मंदिर हर घर, गली में देखने को मिल जायेगा। लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए कुछ नशेड़ी शरारती तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ दिया है। यह मामला जिला कांगड़ा के इंदौरा के सुरड़वां दरिया में सामने आया है।

यह भी पढ़े : 17 जुलाई को सुंदरनगर पहुंचेगी राजा साहब की अस्थियां : सोहनलाल ठाकुर

वहीं अपने इष्ट देव की शिवलिंग को खंडित देखकर वहां के स्थानीय लोग काफी आगबबूला हो गए और अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं। जैसे ही पुलिस को लोगों के बीच उत्पन्न हुई तनावपूर्ण स्थिति की जानकारी मिली तो मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सोमिल गौतम पुलिस के साथ खुद मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया व लोगों की बात भी सुनी।

यह भी पढ़े : कोर्ट ने पेश की मिसाल: आठ साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या करने वाले को फांसी

वहीं, पुलिस को दी जानकारी पर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवक नदी में नहाने के लिए आया हुआ था। जब वो स्नान करने के बाद शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए गया तो उसने पाया कि शिवलिंग को तोड़ दिया है। जिसके बाद उक्त युवक ने आसपास के लोगों को इस बारे में सूचित किया। इसके साथ ही लोगों ने पुलिस व प्रशासन से अज्ञात आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस घटना से हिंदू धर्म के लोगों में काफी आक्रोश है।

यह भी पढ़े : चार वर्षों से नहीं भरा शारीरिक शिक्षकों का एक भी पद

बताया जा रहा है कि य‍ह किसी नशेड़ी या शरारती तत्‍वों का ही कारनामा है। प्रशासन इस घटना के काफी सख्‍त है। इस मामले पर एसडीएम सोमिल गौतम ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस घटना में जो भी लोग शामिल पाए जाते हैं , उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।