भाजपा जि़लाध्यक्ष बलदेव शर्मा बोले-आमजन की सुरक्षा ही प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता

एस के शर्मा । हमीरपुर

भाजपा जि़लाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने मंगलवार को सिविल अस्पताल बड़सर में कोरोना की दूसरी डोज लगवाई। टीका लगवाने के उपरांत उन्होंने कहा सरकार किसी पार्टी की नहीं होती, वह सबकी होती है, जो हम सबके लिए है। अंतत: हमारा भला तभी संभव है, जब सरकारी तंत्र को मजबूती देने में हम आगे बढ़ें।कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में समय पर टीकाकरण ही हमारी सबसे शक्तिशाली ढाल है। यह समय आलोचना करने और तंज कसने का नहीं, बल्कि इस महामारी के खिलाफ सामूहिक रूप से कमर कसने का है। अब देखिए, जब वैक्सीन आई, विपक्ष ने उस पर सवाल खड़े किए। जिस दिन 50 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो जाएगा, महामारी 90 प्रतिशत गायब हो जाएगी। हमें इस समय सरकार को किसी भी दल से जोड़कर अपनी विवेचना नहीं देनी चाहिए। कोरोना ने किसी दल विशेष को अपने कहर से मुक्त नहीं किया। जब शेर गांव में आता हो, तब गांव एकजुट होकर ही उसे भगा पाएगा। हमें इस समय किसी वाद-विवाद का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। हम परहेज से चलेंगे, तो कम ही लोग इसकी चपेट में आएंगे और सीमित मेडिकल व्यवस्था का भी पूरा लाभ उठा पाएंगे। हमें किसी को दोष देने से आज बचना है और अपने गांव,क्षेत्र व प्रदेश को कोरोना के दोष से मुक्त करने के लिए जुटना है। हम एकजुट होकर ही यह लड़ाई जीत सकते हैं। हमारा जीवन आज संकट में है। जान बचानी है, तो नए सिरे से एकजुट होकर सरकार के प्रयत्नों को छोटा न करें, क्योंकि इसी से हमारी जान बच सकती है।
बलदेव शर्मा ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे इस संकट की घड़ी में साथ मिलकर कार्य करें। राजनीति छोड़कर प्रदेश की जनता की सुरक्षा और हित पर ध्यान देना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। जनता की पीड़ा को समझते हैं और इस संकट काल में भी आमजन की सुरक्षा ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे सरकार की चिकित्सा सुविधाओं में पंजीकरण करके जल्द टीकाकरण करवाएं।